उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, प्रदेश का प्रशासनिक मुख्यालय हैं । यह गोम्ती नदी के किनारे स्थित है एवं यह नवाबों के शहर के नाम से प्रसिद्ध है । लखनऊ हमेशा से सुसभ्य तहज़ीब, संगीत, कविता, सुंदर उद्यानों, अच्छें व्यंजनों के लिए जाना जाता रहा है।
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी का लखनऊ सैटलाइट कैम्पस सी-9, एच पार्क, महानगर एक्सटेंशन पर स्थित है । इसकी स्थापना वर्ष 2009 में हुई, यह एक उभरती हुई, पूर्ण रूप से अपना विस्तार करता हुआ परिसर है जो एम.ए अंग्रेज़ी, उर्दू, फ़ारसी एवं अरबी के नियमित पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है । वर्ष 2011 में परिसर के पहले बैच और मई 2012 दूसरे बैच के छात्रों ने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की । इस परिसर में विस्तार व्याख्यान, प्रख्यात शिक्षाविद से अतिथि वार्ता जैसी नियमित गतिविधियों चलती रहती है । उत्तर भारत में मानू, लखनऊ परिसर ने 12 जुलाई 2012 को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद द्वारा प्रारंभ किए प्रकाशन अल-हिलाल के प्रकाशन का शताब्दी-महोत्सव मनाया था। अकादमिक के अलावा परिसर में पाठ्येतर गतिविधियों का कोलाहल रहता है । परिसर में सुसज्जित पुस्तकालय है। परिसर से चारबाग रेलवे स्टेशन 7 कि.मी. की दूरी पर स्थित है एवं अमौसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 25 कि.मि. की दूरी पर है। यह परिसर अच्छी तरह से सार्वजनिक परिवहन के साथ जुड़ा है। परिसर तक पहुंचने के लिए निजी टैक्सियां भी आसानी मिल जाती है।
प्रभारी
डॉ. वसीम बेगम
एसोसिएट प्रोफेसर
मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी
लखनऊ परिसर, लखनऊ (यू.पी)
दूरभाष- 0522-2330183
मोबाइल- 09935980119 |